परिषद के चार वर्ष पूर्ण होने पर महापौर धीरज ने बताई उपलब्धियाँ
निगम कर्मियों, पार्षदों एवं नागरिको का भी सहयोग सराहनीय: बाकलीवाल
दुर्ग/ नगर निगम में कांग्रेस परिषद के चार वर्ष पूर्ण होने पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने परिषद के कार्यकाल को उपलब्धि जनक बताते हुए पूर्व विधायक अरुण वोरा, दुर्ग निगम के एमआईसी सदस्यों पक्ष व विपक्ष के पार्षदों के साथ अधिकारी कर्मचारी व नागरिकों के सहयोग को अभूतपूर्व बताया है। श्री बाकलीवाल ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में चार वर्ष के अंतराल में शहर के विकास,सौंदर्गीकरण, पेयजल विद्युत व्यवस्था की दिशा में कई कार्य किए गए है। जिसमें ठगडा बांध पिकनिक स्पाट, गौरव पथ सौंदर्याकरण,शहर की भीतरी गलियों में सड़को व नालियों का निर्माण, निगम मुख्यालय में मोतीलाल वोरा सभागार,वोरा सहित शहीदों की प्रतिमाओं की स्थापना व 18 पेयजल टंकियों को भरने चार पंप, 6 हजार नये नल कनेक्शन सहित अन्य कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिवनाथ रिवर फ्रंट, एस्ट्रोटर्फ मैदान व कचरा निष्पादन के लिए प्लांट लगाने का काम प्रस्तावित है। परिषद के बनते ही शुरूवाती दिनों में ही वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी मानवता को अपनी चपेट में ले लिया था, जिस दौरान हमारे एमआईसी सदस्य,पार्षद, अधिकारीगण, सफाई कर्मचारी सहित दुर्ग निगम परिवार ने अपनी जान एवं परिवार की परवाह किये बिना जनसुरक्षा एवं जनसेवा की दिशा में अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन किया। जिसके बाद परिषद ने ऐतिहासिक निर्णय लेने हुए हमारे स्वास्थ्य विभाग के प्लेसमेंट एवं एमसीसी कर्मचारियों को 15 प्रतिशत बोनस राशि देकर प्रोत्साहन दिया। गली मोहल्लों में सेनेटाईजेशन हो या फिर जरूरतमंदों को अनाज एवं खाना वितरण निगम हमेशा अपने कर्तव्यों पर डटा रहा।विकास कार्यों के निष्पादन में भी निगम नें चार वर्षों में कोई कमी नही छोड़ी है,सड़क नाली, बिजली, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को जनता के लिए सुनिश्चित करने के साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास सफलतापूर्वक किया गया। स्लम स्वास्थ्य योजना का सुचारू संचालन, धनवंतरी दवा दुकान से सस्ती दवाओं की उपलब्धता, सी-मार्ट से पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा देना जैसे कामो ने सीधे जनता को लाभ पहुँचाया है।निगम द्वारा 350 से अधिक पशुपालकों से 61.00 लाख रू0 की गोबर खरीदी कर 7500 क्विंटल से अधिक खाद का अब तक उत्पादन किया गया है। शासन की अवैध निर्माण के नियमितीकरण योजना के कियान्वयन में पूरे प्रदेश में दुर्ग निगम अव्वल रहा हैं। पहली बार नगर निगम दुर्ग में कार्यरत हमारे समस्त अधिकारी, कर्मचारियों एवं दुर्ग शहर के पत्रकार बंधुओं को स्वास्थ्य लाभ हेतु दुर्ग शहर के 10 हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लीनिक एवं डायग्योस्टिक सेंटर को चिन्हांकित कर 50% छूट के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही पूर्व सैनिकों, महिला स्व सहायता समूहों एवं पत्रकार बंधुओ को नगर निगम के भवनों में पारिवारिक एवं मांगलिक कार्यक्रमों हेतु 50 प्रतिशत छूट का ऐतिहासिक निर्णय परिषद द्वारा लिया गया है। शहर के मूलभूत अधोसंरचना के विकास में भी परिषद के चार वर्ष उपलब्धियों से भरे हुए है। 16.00 करोड़ की लागत से ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट निर्माण, शंकर नाला सुदृढिकरण, गौरवपथ का उन्नयन एवं चौड़ीकरण, शिवनाथ नदी रोड चौड़ीकरण, चौक चौराहो का सौंदर्गीकरण, शहर के 06 प्रमुख तालाबों के सौंदर्याकरण की पहल, स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने अमृत मिशन के कामों को तेजी से पूर्ण कराना एवं पुरानी पाईप लाईन में स्थित कनेक्शनों को नवीन पाईप लाईन में शिफ्ट किया जाना आवश्यक है, जिसके लिए 13 करोड़ की राशि स्वीकृत कार्य प्रारंभ किया गया है। जिला चिकित्सालय दुर्ग के सामने वेंडर जोन स्थापित कर घूम-घूम कर व्यवसाय करने वाले एवं मेनोनाईट चर्च रोड में फुट वेंडर जोन स्थापित कर शहर को व्यवस्थित रूप देने व व्यसायियों को स्थायित्व देने की मंशा को मूर्त रूप देते हुए कार्य योजना का कियान्वयन किया गया हैं। पुरखा के सुरता योजनांतर्गत सड़क के किनारे कार्यालय भवनों, शिवनाथ नदी के किनारे, ठगड़ा बाध के रिक्त स्थानों पर एवं प्रत्येक मकानों में एक एक वृक्ष प्रदान कर लोगो को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने का कार्य निकाय द्वारा किया जा रहा है। निकाय क्षेत्रांतर्गत 11 स्थानों पर लगभग 70 लाख के हाईमास्ट स्थापना एवं 10 स्थानों पर 50 लाख की लागत से मिनी हाईमास्ट स्थापना एवं पुलगांव नाका, वायशेप ब्रिज, धमधानाका ब्रिज में प्रकाश व्यवस्था हेतु 32 लाख एवं 700 नग एलईडी लाईट हेतु लगभग 25 लाख रू0 स्वीकृत कर शहर को रोशन किया गया है।शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के अंतर्गत इस वर्ष कुल 139 स्वसहायता समूहों का गठन किया गया है। जिसमें 1706 महिलाओं को जोड़ा गया है। 97 स्वसहायता समूहों को 10000 रू0 प्रति समूहों की प्रति समूह आवर्ती निधी जारी करके 1224 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है।157 समूहों की 1896 महिलाओं को बैंक के माध्यम से स्वरोजगार हेतु 236.53 लाख का ऋण प्रदान किया गया है। 215 बीपीएल परिवार के सदस्यों को 148.71 लाख ऋण प्रदान किया गया है। 25 स्वसहायतों समूहों को 36.18 लाख स्वनिधी योजनांतर्गत शहरी पथ विकेताओं को 10000 रू0 के मान से कुल 2658 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डों में पाईप लाईन विस्तार कर 6000 नल कनेक्शन दिये जाने 11.17 करोड, हरनाबांधा एवं डोगिंया तालाब के सौंदर्याकरण एवं विकास हेतु 6.00 करोड़ का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। विभिन्न वार्डो में पेवर ब्लॉक एवं सड़क निर्माण हेतु 4.61 करोड़, 21 नग नाला निर्माण हेतु 7.28 करोड़, वार्ड क0 20 एवं 50 में सीवर लाईन हेतु 96.50 लाख विद्युतिकरण के अंतर्गत ट्यूबलर पोल स्थापना 1.23 करोड़ का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है, जो स्वीकृति के अंतिम चरण में है। इसमें कोई अतिश्योक्ति नही है, कि शहरी सरकार के सभी कार्य विकासोन्मुखी एवं दीर्घकालिक परिणाम देने वाले साबित होंगे।महापौर बाकलीवाल नें नगर निगम के एमआईसी के सदस्यों, अधिकारी कर्मचारियों, पार्षदों व शहर के नागरिकों के प्रति शहर के विगत चार वर्षों की विकास यात्रा में सहभागी रहने हेतु आभार जताया, साथ ही उन्होने कहा कि राजनीति से उपर उठकर प्रदेश में बनी नई सरकार के साथ भी दुर्ग निगम परिवार जनकल्याण हेतु कदम से कदम मिलाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहेगा।