दुर्ग एसएसपी ने अस्पताल जाकर अपने बीमार आरक्षक की सेहत के बारे में ली जानकारी व जाना हालचाल
दुर्ग/एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने [हाई टेक हॉस्पिटल जाकर वहां बीमार आरक्षक एवन बघेल जो की लिवर और किडनी से संबंधित रोग से गंभीर रूप से पीड़ित है की सेहत के बारे में डॉक्टर से बातचीत कर हालचाल जाना और उन्हें इलाज में किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं करने के संबंध में चर्चा की और परिवार जनों से मिलकर उन्हें हर समय पुलिस परिवार उनके साथ है इस बात का भरोसा दिलाया।