समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्व शिविर का आयोजन

 समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्व शिविर का आयोजन

दुर्ग/ जिले में राजस्व संबंधी कार्यों के सुचारू रूप से समुचित क्रियान्वयन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई-3 अनुविभाग के अंतर्गत 28 दिसंबर 2023 को ग्राम जामुल, पुरैना, जंजगिरी एवं सिरसाकला में, 29 दिसंबर 2023 को सुरडुंग, उमदा, उरला एवं चोरहा में, 02 जनवरी 2024 को अकलोरडीह, सोमनी, जरवाय एवं परसदा में, 3 जनवरी को मोरिद एवं पथर्रा में, 05 जनवरी को गनियारी, दादर एवं कुगदा में, 06 जनवरी को कुम्हारी में, 8 जनवरी को देवबलौदा में, 09 जनवरी को हथखोज एवं चरौदा में, 10 जनवरी को भिलाई में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।

धमधा अनुविभाग अंतर्गत 28 दिसम्बर 2023 को तुमाकला, सिल्ली, दानीकोकड़ी, परसबोड़, बरहापुर, धमधा में, 29 दिसंबर 2023 को सोनेसरार, राहटादाह, रक्सा, देवरी, गोबरा एवं ठेंगाभाट में, 1 जनवरी 2024 को दारगांव, गोता, मोहरेंगा, चीचा, अरसी एवं टेकापार में, 2 जनवरी को पथरिया (डो), नवागांव (पु.), हिर्री, टेमरी, साल्हेखुर्द एवं परसकोल में, 03 जनवरी को नवागांव (सा.), पगबंधी, अछोली, हिरेतरा, भाठाकोकड़ी, गाड़ाघाट एवं कंदई में, 04 जनवरी को कन्हारपुरी, पेन्ड्री (कु), बिरझापुर, डंगनिया, मोहलई, बिरोदा एवं हरदी में, 5 जनवरी को घोठा, खिलोराकला, अगार, बसनी, तितुरघाट एवं करेली में, 8 जनवरी को भरनी, पेन्ड्री (गो.), नंदवाय, खजरी, परोड़ा एवं रूहा में, 09 जनवरी को माटरा, धौराभाठा, खैरझिटी, डोडकी, सुखरीकला एवं बोरीबुजुर्ग में, 10 जनवरी को दनिया, सेवती, तरकोरी, पेण्ड्रीतराई, पुरदा एवं सेमरिया (लि.) में, 11 जनवरी को फुण्डा, डोमा, लिटिया, पोटिया (से.), हिर्री एवं मड़ियापार में, 12 जनवरी को बिरेझर में, 15 जनवरी को हसदा में, 16 जनवरी को गाड़ाडीह में, 17 जनवरी को परसदापार में शिविर आयोजित किया जाएगा।
दुर्ग अनुविभाग अंतर्गत 28 दिसम्बर को ग्राम अछोटी, चिंगरी, भेड़सर एवं डांडेसरा, 29 दिसम्बर को बोरई, नगपुरा, जंजगिरी एवं कुथरेल में, 30 दिसम्बर को ग्राम कोलिहापुरी, पीसेगांव, गनियारी एवं खपरी में, 01 जनवरी 2024 को डूमरडीह, उमरपोटी, पीपरछेड़ी एवं रसमड़ा में, 02 जनवरी को ग्राम बोरीगारका, कातरो खपरी कु. एवं कुटेलाभाठा में, 03 जनवरी को कोकड़ी, पुरई, मतवारी एवं रिसामा में, 04 जनवरी को ग्राम घुघसीडीह, खोपली, चंदखुरी एवं हनोदा में, 05 जनवरी को ग्राम धनोरा, खम्हरिया, चिरपोटी एवं मचान्दुर में, 06 जनवरी को ग्राम पाउवारा, करगाडीह, कोटनी एवं मोहलई में, 07 जनवरी को ग्राम ननकट्टी में, 08 जनवरी को चिखली, महमरा, बेलौदी एवं अंजोरा ख में, 09 जनवरी को ग्राम बिरेझर, थनौद, जेवरा एवं सिरसाखुर्द में, 10 जनवरी को ग्राम भटगांव, समोदा, चंगोरी एवं खाड़ा में, 11 जनवरी को ग्राम करंजा भिलाई, कचांदुर, झोला एवं तिरगा में, 12 जनवरी को ग्राम भोथली, निकुम, बासीन एवं खेदामारा, 15 जनवरी को आमटी, विनायकपुर, अरसनारा एवं ढौर में, 16 जनवरी को ग्राम आलबरस, भरदा, बोडे़गांव एवं रवेलीडीह में, 17 जनवरी को ग्राम कोनारी, अण्डा, अंजोरा-ढाबा एवं ढाबा में शिविर आयोजित किया जाएगा।