“श्रीमद् भागवत कथा” भव्य कलश यात्रा एवम कुंती स्तुति का किया बखान

 “श्रीमद् भागवत कथा” भव्य कलश यात्रा एवम कुंती स्तुति का किया बखान

भिलाई / श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का सात दिवसीय भव्य आयोजन राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर, भिलाई में शुरू हो गया है। इससे पहले मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा ने नगर में जबरदस्त आकर्षण बिखेरा। 24 दिसंबर दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक प्रारंभ भागवत 31 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा । ” देवश्री ” आचार्य देव प्रकाश ( दिल्ली ) के नेतृत्व में महिलाओं ने कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मंगल कलश यात्रा, मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। भागवत पुराण की स्थापना हुई । विश्व ख्याति प्राप्त दिल्ली से पधारे पूज्य आचार्य देवश्री जी के श्री मुख से सभी भक्तजनों ने कथा का दिव्य रसपान किया। कुन्ती स्तुति एवम भीष्म पितामह मोक्ष पर विशेष व्याख्यान करते हुए आचार्य ने बतलाया की माता कुंती ने नि: स्वार्थ भाव से भगवान श्री कृष्ण की सेवा की लेकिन भगवान से कुछ नही मांगा। संसार का कल्याण हो यही हमारे उद्देश्य की प्रमुखता होनी चाहिए । हमारे माता-पिता का सम्मान हो, माता पिता ईश्वर तुल्य है आज के वर्तमान युवा वर्ग को आचार्य देवश्री ने अपने कथा के माध्यम से यह संदेश जन जन पहुंचाने आवहन किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता विजय अग्रवाल, ललित अग्रवाल, राजेश दीवान, प्रशांत शर्मा, सुनील अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, विनोद सलाट, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रविंद्र झा, विशाल दीप्ति चौहान ,रेखा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, सीमा दीवान, नेहा अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, गीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल एवं समस्त भक्तजन उपस्थित थे।