धार्मिक भावनाओं को आहत करने विरुद्ध थाना पुरानी भिलाई में की शिकायत
भिलाई-३/ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना पुरानी भिलाई में लिखित में शिक़ायत की है कि चरोदा भिलाई मुख्य मार्ग पर शिवा एग रोल नामक दुकान में दुकान मालिक के द्वारा पोस्टर में हिंदू देवी देवताओं के साथ में अंडा मांस इत्यादि की छवि लगाकर हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है इस प्रकार का कृत्य निंदनीय एवं अस्वीकार्य है। इस विषय पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त दुकान से पोस्टर को हटाने एवं दुकान मालिक पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान शैलेंद्र सोनी विभाग संयोज बजरंग दल, पुष्पराज सिंह जिला अखाड़ा प्रमुख बजरंग दल, जिला गोरक्षा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।