भिलाई-चरौदा निगम में मनाया गया सुशासन दिवस

 भिलाई-चरौदा निगम में मनाया गया सुशासन दिवस
भिलाई-३/  नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा प्रशासन द्वारा आज सोमवार को सुशासन दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । गौरतलब  है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म तिथि 25 दिसम्बर को प्रत्येक वर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके फलस्वरूप आज भिलाई-चरौदा निगम सभागार में सुशासन दिवस पर शपथ लेकर जन जन तक शासन के कार्यों को पहुंचाने का संकल्प समस्त उपस्थित जनों के द्वारा लिया गया । सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर सभी उपस्थित गणमान्य जनो के द्वारा वाजपेयी जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की कैसे उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता। श्री त्रिपाठी ने कहा कि वाजपेयी जी का जीवन भारत की जनता के लिए समर्पित रहा। अधिकांश समय राजनीति में विपक्ष में रहते हुए वे भारत के लोगों की आवाज उठाते रहे। बाद में वह भारत के 03 बार प्रधानमंत्री रहे। इस दारौन अनेक जन कल्याण कारी निर्णय लेकर उन्होने कार्य किये।
 सुशासन दिवस के आज के कार्यक्रम में निगम के नेता प्रतिपक्ष रामखिलावन वर्मा, चंद्रप्रकाश पांडेय ने भी संबोधित किया।  तथा स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर ने कार्यक्रम का संचालन किया। साथ ही पार्षद फिरोज फारूकी, प्रेमलता चंद्राकर, ललित यादव, अर्पणा सुब्रत दास गुप्ता, पूर्व पार्षद तुलसी मरकाम उपस्थित रहे।
   इस अवसर पर निगम के सहायक अभियंता देवेन्द्र पांडेय, सहा. अभियांता प्रशांत शुक्ला, सहा.राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबे, उप अभियंता मुकेश चन्द्राकर, विक्टर वर्मा, मुकेश रात्रे, सुरेश नासरे, राजू वर्मा, यशवंत ठाकुर, शत्रुहन सिन्हा, राकेश जोशी, भूपेन्द्र कुमार, श्याम सुन्द्रर सिंह, पुरानिक साहू, टिकेन्द्र शर्मा कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।