केंद्रीय गोंड़ महासभा ने मंत्री बनने पर दी बधाई और शुभकामनाएं
दुर्ग/ छत्तीसगढ़ राज्य में राम विचार नेताम व केदार कश्यप के केबिनेट मंत्री बनने पर केंद्रिय गोंड़ महासभा धमधा गढ़ की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं व गाड़ा गाड़ा बधाई देते हुए, अध्यक्ष श्री एम. डी. ठाकुर ने अपने संदेश में कहा की श्री नेताम व श्री कश्यप हमारे समाज के कुशाग्र व्यत्तित्व के धनी हैं, जिनके मंत्री बनने से गोंड़ समाज में खुशी की लहर फैल गई है। श्री ठाकुर ने मंत्रीमण्डल में श्री नेताम और श्री कश्यप को शामिल करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का भी आभार व्यक्त करते हुए बधाई दिये हैं।
इस अवसर पर सीताराम ठाकुर, पी. एल. नेताम, विष्णु देव ठाकुर, समय लाल मंडावी, पुराणिक नेताम ,राजेश ठाकुर, कमलेश, संतोश मंडावी, राज कुमार, राम कुमार ठाकुर, करण नेताम, पवन किशोरी नेताम, श्रीमती यशेश्वरी ध्रुव, भीषण नागेश, दुर्गा पडौती, अनीता ठाकुर कौशल सहित अनेक लोगों ने बधाई संदेश दिये।