चरोदा में होगा दीदी मां मंदाकिनी का श्री रामकथा

 चरोदा में होगा दीदी मां मंदाकिनी का श्री रामकथा

भिलाई-3/ श्री रामकिंकर शिष्य सेवा समिति भिलाई – दुर्ग के तत्वावधान में श्री रामकिंकर जन्म शती महोत्सव श्री रामकथा का आयोजन काली मंदिर रोड सामुदायिक भवन चरोदा में 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक किया जा रहा है। इस आयोजन में कथा व्यास युगतुलसी श्री रामकिंकर जी महाराज की उत्तराधिकारी दीदी मां मंदाकिनी श्री रामकिंकर होंगी। आयोजन के पहले दिन 28 दिसंबर को सांय 3 से 5 बजे तक भक्ति संगीत के साथ राम नाम जप, राम नाम लेखन, राम नाम संकीर्तन एवं नाम महिमा होगी। वहीं 1 जनवरी को यज्ञ हवन अनुष्ठान एवं दीक्षा समारोह संपन्न होगा। 29, 30 एवं 31 दिसंबर को सांय 5 से 7 बजे तक श्री रामकथा होगी। इससे पहले प्रतिदिन प्रातः 9.30 से 11 बजे तक दैनिक प्रार्थना, भजन, आरती व दर्शन होगा। आयोजन समिति के राजकुमार देवांगन ने सामाजिक चेतना और मूल्यों को स्थापित करने में हमारी अपनी भूमिका को पहचानने व समझने के लिए कथा स्थल पर पधारने का अनुरोध जन सामान्य से किया है।