कलेक्टर ने ली राईस मिलर्स की बैठक
दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज जिले के राईस मिलर्स की बैठक लेकर खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 अंतर्गत शेष चावल जमा करने की जानकारी ली। उन्होंने मिलर्स को 30 नवंबर 2023 तक चावल जमा करने कहा। चावल जमा नही करने की स्थिति में संबंधित राईस मिलर्स के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा के दौरान समितियों में खरीदे गए धान की जानकारी भी ली गई। समितियों में धान खरीदी जाम की स्थिति निर्मित न हो एवं धान खरीदी कार्य सतत् रूप से जारी रहे, इसके लिए राईस मिलर्स को शीघ्र धान का उठाव करने कहा गया है। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले के समितियों में 57102 मे. टन धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसमें से 1238 मे. टन धान का उठाव किया जा चुका है। बैठक में खाद्य नियंत्रण सी.पी. दीपांकर एवं जिले के राईस मिलर्स उपस्थित थे