आपसी रंजिश में प्राण घातक हमला कर 1व्यक्ति को किया घायल, 1 नाबालिक सहित 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुर्ग/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी नरेश कन्नौजे पिता राजेश कन्नौजे उम्र 23 साल निवासी वार्ड क. 40 पोटिया रोड, मोचीपारा, दुर्ग, जिला दुर्ग (छ.ग.) द्वारा थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 21. 11.2023 के 11:30 बजे गांधी चौक बबला होटल के पास दुर्ग में मेरे भाई गौतम कन्नौजे को पूर्व आपसी रंजिश को लेकर गणेश नागेश, भूपेन्द्र कुमार व अन्य लोगो द्वारा धारदार चाकू, कैंची, लोहे का रोड से सिर, सीना एवं शरीर के अन्य जगह पर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाएं हैं रिपोर्ट पर तत्काल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपितों की पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया गया। प्रकरण में आरोपी के द्वारा घटना कारित करते हुये विडियोग्राफी कर विडियो वायरल किया गया था, विडियो एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा देखने पर आरोपियों द्वारा चाकू, रॉड, डंडा, कैंची रखकर गाली-गुफ्तार कर जान से मारने की धमकी दे कर मारपीट कर तीन मोटर सायकल में भागते दिख रहे हैं। विडियों एवं सीसीटीवी कैमरा के आधार पर अन्य आरोपीगणो की पहचान कर धर-पकड़ की कार्यवाही किया गया। प्रकरण में धारा 294, 506, 143, 147, 148 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ा गया है।
प्रकरण के आरोपी 01. गणेश नागेश पिता गजेन्द्र नागेश उम्र 20 साल
02. कलेश पात्रे पिता त्रिवेन्द्र पात्रे उम्र 19 साल,
03. निकेश पात्रे पिता त्रिवेन्द्र पात्रे उम्र 22 साल
04. भूपेन्द्र कुमार पिता जलन्धर उम्र 26 साल
05. सम्मू कुमार पिता कैलाश उम्र 19 साल
06. फिरोज सोनी पिता विजू सोनी उम्र 22 साल
07. रोशन डोगरे पिता राजेन्द्र डोगरे उम्र 26 साल
08. विजेन्द्र बन्छोर पिता धनश्याम उम्र 28 साल
09. विधि से संघर्षरत् बालक
सभी निवासी इंदिरा कॉलोनी पोटिया रोड दुर्ग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपीगणो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, कैंची, लोहे का रोड, हॉकी स्टीक, डंडा, 02 मोबाईल फोन एवं 03 मोटर सायकल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक आदोराम साहू, उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि किरेन्द्र सिंह, प्र.आर. हरीशंचद चौधरी, मनेन्द्र वर्मा, म.प्र.आर. चम्पाकली यादव, आरक्षक राधेश्याम चन्द्राकर, रविन्द्र सिंह, अनुप साहू, विकास ठाकुर, त्रिलोचन ठाकुर, श्रवण प्रजापति, हितेन्द्र कोसरे, कमलेश वर्मा, ललीत साहू, संजीव सोनी, लव पाण्डेय, अलाउद्दीन शेख, म.आर. सपना राजपूत, सपना चौहान एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।