लोटस सिटी ग्राम परसदा निवासी आर्मी से रिटायर केशव यादव के घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम कुल ₹95000 की हुई चोरी
कुम्हारी/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी केशव यादव 54वर्ष जो कि लोटस सिटी ग्राम परसदा कुम्हारी में रहता है और आर्मी से रिटायर है थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.11.2023 को वह अपने परिवार के साथ रात्रि 11:00 बजे दीपावली त्यौहार मानने अपने गांव इंदावनी जिला राजनांदगांव गांव गया था। दिनांक 15.11.2023 को सुबह 05:30 बजे घर वापस आया तो देखा घर का घेरा का ताला लगा हुआ था, घेरे का ताला खोलकर अंदर गया तो देखा सामने का मेन दरवाजे में जो ताला लगाया था ताला नही था, मेन दरवाजे का इंटरलाक भी खुला था तथा अंदर बेडरूम का ताला भी नही था। बेडरूम में आलमारी का दरवाजा खुला था तथा लाकर टूटा हुआ था, देखा तो उसकी पत्नी का एक सोने का नेकलेस, एक जोडी सोने की बाली, एक जोडी चांदी का पायल नगदी 40000 रूपये 500-500 सौ के अस्सी नोट नही था तथा उपर लडकी के बेडरूम का आलमारी खुला था जिसका लाकर टूटा हुआ था जिसमें से स्मार्ट वाच कीमत 2200 रूपये नही था कुल कीमती 95000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। शिकायत पर कुम्हारी पुलिस धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपित की पता तलाश कर रही है।