सेब छाप प्रत्याशी संगीता को जिताने महिला पुरुष मतदाता हुए एकजुट
भिलाई/ वैशाली नगर विधानसभा की बेटी सेब छाप की प्रत्याशी समाजसेविका डॉ संगीता शाह का भरपूर जनसमर्थन लगातार मिल रहा है। उनके समर्थन में महिला, पुरुष, युवक, युवतियों में जमकर उत्साह भी दिख रहा है। वार्ड 1 जुनवानी में लक्ष्मी पूजा में प्रत्याशी डॉक्टर संगीता शाह शामिल होकर पूजा अर्चना कर अपने प्रचार में निकली। इसके अलावा वार्ड 10 सुपेला में गोवर्धन पूजा, वार्ड 33 शर्मा कॉलोनी कालीबाड़ी बंगाली समाज के लोगो से मुलाकात किया। लोगो से अपील की, कि सेब छाप में बटन दबाकर विजयी बनाकर वैशाली नगर की तस्वीर बदलने में अपनी अहम भूमिका निभाये। डॉक्टर संगीता शाह के प्रचार में लोगो ने जमकर नारेबाजी भी क़ी। जिसमे 17 नवम्बर को बैलेट मशीन के 16 नंबर पर सेब छाप में बटन दबाना है और संगीता दीदी ला जिताना है। यह नारा वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में गूंज रहा है। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी समाज सेविका डॉक्टर संगीता शाह ने कहा कि वैशाली नगर में विकास की नई गाथा लिखने लोगो के बीच पहुच रही हूं। जिस तरह का लोगो से दुलार मिल रहा हैं। मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं।