मतदान जागरूक शपथ लेकर लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन कराने चला रहे अभियान

 मतदान जागरूक शपथ लेकर लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन कराने चला रहे अभियान

 

रिसाली /विधानसभा आम चुनाव में शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने रिसाली निगम के अधिकारी अभियान चला रहे है। निगम आयुक्त आशीष देवांगन अभियान की शुरूआत पहले कार्यालय से कराया। लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन कराने शपथ दिलाई। वहीं कर्मचारी अब मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश लेकर वार्डो तक पहुंच रहे है।संविधान में नागरिकों को स्वतंत्र रूप से मतदान करने का अधिकार दिया गया है। यही वजह है कि बिना किसी के प्रभाव में आए मतदान करने रिसाली निगम के अधिकारी कर्मचारी अभियान चला रहे है। निगम द्वारा छोटे-छोटे समूह तैयार कर लोकतांत्रिक मर्यादा को बनाए रखने और स्वतंत्र व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को रखते हुए बिना प्रलोभन में आए मताधिकार का प्रयोग करने की सीख दे रहे है।संकल्प पत्र भी भराया जा रहा है,निगम के कर्मचारी ऐसे स्थानों तक पहुंच रहे है जहां लोगों का हुजुम रहता है। यहां मतदान करने पहले शपथ दिलाई जाती है, फिर नागरिकों से संकल्प पत्र भराया जा रहा है। ताकि संविधान में दिए अधिकारों का वे प्रयोग कर अपने कर्तव्य याद रख सके।