व्यवहार अहंकार की लड़ाई सड़क पर, भिलाई में चर्चा का विषय बना यह पोस्टर

 व्यवहार अहंकार की लड़ाई सड़क पर, भिलाई में चर्चा का विषय बना यह पोस्टर

भिलाई /आज सुबह भिलाई के लोगों को सड़कों में नए कलेवर के पोस्टर दिखाई पड़े। जिला कांग्रेस कमिटी भिलाई द्वारा जारी इस पोस्टर पर दोनों पक्षों के कार्यशैली को लेकर सटायर बनाया गया है जिसमें लिखा है भिलाई की यह लड़ाई व्यवहार और अहंकार के बीच चुनाव आपका !एक तरफ जहां इस पोस्टर की चर्चा पूरे शहर में है वहीं कल देर शाम ही कांग्रेस ने देवेंद्र यादव के टिकट की घोषणा हुई जिसके बाद वे अपनी मां का आशीर्वाद लेकर सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचे।गौर करें कि देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया के जरिए भी इस पंक्ति पर जोर दिया है की यह चुनाव व्यवहार और अहंकार के बीच होगा।इस पोस्टर में अहंकार को पहनाए गए चश्में को आमजन भाजपा के विधायक प्रत्याशी से जोड़कर देख रहे हैं।क्रिएटिविटी की ओर बढ़ते भिलाई पॉलिटिक्स में यह पहला दिन था जब दोनों प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस की ओर से यह पोस्टर लांच किया गया।बता दें कि देवेंद्र यादव की टिकट को लेकर लगाए जा रहे अटकलों के बीच देवेंद्र ने बार बार इस बात को दोहराया था कि सत्य को आप झुठला नहीं सकते और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। मैने जमीन में रहकर काम किया और बाकी फैसला भिलाई की जनता करेगी। वहीं उनके चाहने वाले देवेंद्र की टिकट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जोकि अब जारी हो चुकी है जिससे भिलाई का चुनावी समर एक बार फिर करवट ले चुका है।