अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार,मधुरम ज्वेलर्स के पीछे कर रहा था शराब बिक्री,थाना सुपेला की बड़ी कार्यवाही,96 पौवा देशी शराब जप्त

 अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार,मधुरम ज्वेलर्स के पीछे कर रहा था शराब बिक्री,थाना सुपेला की बड़ी कार्यवाही,96 पौवा देशी शराब जप्त

सुपेला / पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ज्ञात हो कि दिनांक 17.10.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला की एक व्यक्ति मधुरम ज्वेलर्स के पीछे सुपेला में अवैध रूप से शराब ब्रिकी कर रहा है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम मुकेश चैहान निवासी लक्ष्मी नगर सुपेला का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के बोरी में अवैध रूप से कुल 96 पौवा देशी शराब कीमती 9120 रूपये जप्त किया गया। आरोपी को आज दिनांक 17.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, सउनि नरेन्द्र सोनी, प्र.आर. संतोष राज का विशेष योगदान रहा।

अपराध क्र – 858/2023
धारा – 34(2) आबकारी एक्ट
जप्ती– 96 पौवा देशी शराब कीमती 9120 रूपये।
आरोपी– मुकेश चैहान पिता सुरेन्द्र चैहान उम्र 25 साल निवासी आदर्श पारा लक्ष्मी नगर सुपेला