मृतक के परिजनों को मिली 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

दुर्ग/ कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ढौर (लहंगा) तहसील धमधा जिला दुर्ग निवासी डेमन कुमार की विगत 24 अक्टूबर 2020 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार ग्राम परसदापार तहसील बोरी जिला दुर्ग निवासी यामिनी निषाद की विगत 03 जुलाई 2021 को खाना बनाते वक्त आग लग जाने से मृत्यु हो गयी थी। डिपरा पारा शीतला तालाब तहसील व जिला दुर्ग निवासी मो. सफी की भी विगत 11 दिसंबर 2021 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। ग्राम छाटा तहसील भिलाई-03 जिला दुर्ग निवासी इंदू चौहान की विगत 23 जनवरी 2021 को आग लग जाने से मृत्यु हो गयी थी। ग्राम पाहंदा तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी हरीश यदु की विगत 29 जुलाई 2022 को आग से जल जाने से मृत्यु हो गई थी।कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. डेमन कुमार के पिता यशवंत कुमार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार स्व. यामिनी निषाद के पिता दिलेश्वर निषाद को, स्व. मो. सफी के पुत्री जुबेदा बाई को, स्व. इंदू चौहान की पुत्री गीता चौहान को एवं स्व. हरिश यदु के पिता धनीराम यदु सहित कुल 5 परिजन प्रत्येक को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।