शिवनाथ नदी इंटकवेल में 90 किलो वाट के दो मोटर पंप लगें,अब शहर में नही होगा जलसंकट,विधायक,महापौर ने किया शुभारंभ,एक सप्ताह के भीतर 2 नए मोटर पंप और लगाने के निर्देश
दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शिवनाथ नदी 24 एमएलडी इंटरवेल में आज विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा 2 नए मोटर पंप का लोकार्पण किया गया। 2 और नए पंप को एक सप्ताह के भीतर लगाने के निर्देश दिये गये है। खरीदे गये प्रत्येक नये मोटर की क्षमता 90 एचपी होगी।जिससे शहर मेंपानी का संकट नही होगा। इस शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, वर्मा,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू,एल्डरमेन देव सिन्हा,अजय मिश्रा,राजकुमार पाली,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,भवन अधिकारी प्रकाशचंद्र थवानी,मोहित मरकाम,नारायण ठाकुर के आदि मौजूद रहें। बता दे कि डीएमएफ मद की राशी रुपये 1 करोड़ 60 लाख की स्वीकृती से 4 नये पंपो का क्रय किया गया है।कार्यस्थल पर 2 नए मोटर पंप का लोकार्पण किया गया है।इस दौरान विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि फिल्टर प्लांट में आज 2 मोटर पंप लगवाया गया है।जिसकी लागत 1 करोड़ 60 लाख रुपये है।दुर्ग शहर में कुछ दिनों पहले पानी की समस्या आई उसको ध्यान में रखकर पानी की समस्या से निजात दिलाने हेतु 4 मोटर पंप खरीदे गए।जिंसमे आज 2 मोटर पंप का शुभारंभ आज किया गया। उन्होंने 2 और मोटर पंप को लगवाने के लिए मौजुद अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर लगवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर 2 मोटर पंप का भी शुभारंभ किया जाएगा।ताकि नागरिको को पानी की समस्या न हो।उन्होंने कहा कि अधिकारी निरन्तर मॉनिटरिंग करते रहें।नये मोटर पंपो का मेंटनेंस का भी ध्यान रखें।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा पहले 45 केबी के 6 पंप चलते थे,उसकी क्षमता को डबल करते हुए 90 किलो वाट के चार मोटर पंप खरीद गया।उन्होंने कहा शहर क्षेत्र में 12 पानी टंकी थी,अब 18 पानी टंकियों हो गई है,और इस 18 पानी टंकियों से शहर क्षेत्र के 60 वार्डो मे पानी की सप्लाई होती है।मोटर पंप की क्षमता कम होने के कारण पानी टंकियां अच्छे से भर नही पाता था जिसे अब 2 मोटर आज लगने से और 2 मोटर एक सप्ताह बाद लगाने पर क्षमता बढ़ाने पर पूरे 18 टंकियों में पानी अच्छे से भरा जाएगा।उन्होंने ये भी कहा कि शहर की जनता को पीने का पानी हमेशा पर्याप्त मिलेगा।