शासकीय कन्या हाई स्कूल कुम्हारी में सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत 60 छात्राओं को वितरित किय़ा गया सायकिल
दुर्ग /जिले के धमधा विकासखंड के कुम्हारी संकुल अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल कुम्हारी में शासन की महत्त्वपूर्ण योजना सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत सायकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किय़ा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश सोनकर पार्षद वार्ड क्रमांक- 2 नगर पालिका परिषद् कुम्हारी, फिंगेश्वर साहू पूर्व एल्डरमेन नगर पालिका परिषद् कुम्हारी, प्राचार्य असीमा मंडी शा.कन्या हाई स्कूल कुम्हारी, मदन साहू संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल स्रोत केन्द्र कुम्हारी, पद्मा सेन SMC/SMDC अध्यक्ष, पूर्णिमा सदस्य, ,पारसमणि चंद्राकर प्रधान पाठक, ए एम खान प्रभारी प्रधान पाठक वरिष्ट उ .व.शि. आशा कश्यप के आतिथ्य और संस्था के समस्त शिक्षकों ,पालकों और बच्चों की उपस्थिति में अनुसूचित जाति अनुसूचित जान जाति एवं पिछड़ा वर्ग के कुल 60 छात्राओं को सायकिल का वितरण किय़ा गया। कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने संबोधित किय़ा। सीएसी मदन साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि सरस्वती सायकिल योजना का लाभ उन्हीं को मिलता है जो छत्तीसगढ़ राज्य की ही मूलनिवासी हो, गरीबी रेखा के नीचे (बी.पी.एल.) की छात्राएं हो ,अनुसूचित जाति / जनजाति की छात्राएं हो और कक्षा 9वीं में अध्ययनरत हो। आगे उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है।सरस्वती साइकिल योजना का संचालन स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया जा रहा है। सरस्वती साइकिल योजना का मुख्य उद्देश्य शासकीय विद्यालयों एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं की छात्राओं को शाला तक आवागमन की सुविधा प्रदान करना साथ ही बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना| योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के अंतर्गत बेटियों को स्कूल तक जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।योजना के तहत छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीएसी मदन साहू ने और आभार असीमा मंडी प्राचार्य शा.कन्या हाई कुम्हारी ने किये।