आयोग के मध्यस्थता से शिक्षक भर्ती वर्ग 2 के होल्ड अभ्यार्थियों को जारी किया गया नियुक्ति पत्र
दुर्ग / छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के माध्यम से प्रथम चरण में कुल 83 ओबीसी शिक्षक भर्ती वर्ग 2 के अभ्यार्थियों को डी.वी.सी. पूर्ण हो जाने के बावजूद भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए जाने से तथा होल्ड कर देने से परेशान होकर पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग में 20 सितंबर 2023 को आवेदन किया गया था आवेदको के आवेदन को संज्ञान में लेते हुए संचालक लोक शिक्षण रायपुर को वस्तु स्थिति से अवगत कराने उसी दिनांक 20 सितंबर 2023 को ही पत्र जारी किया गया, आयोग का 20 सितंबर 2023 को पत्र प्राप्त होने के तत्काल बाद 21 सितंबर 2023 को होल्ड ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश की जानकारी आयोग में उपस्थित होकर सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय प्रकाश मिश्रा द्वारा दिया गया है। आवेदको द्वारा उनकी समस्याओं का निराकरण होने से प्रसन्न होकर आयोग में आकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एवं आयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उसी प्रकार कमलनारायण देवांगन निवासी बिरगांव द्वारा आयोग में आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि संपूर्ण औपचारिकताओं के बावजूद भी उसके पुत्र वेदप्रकाश देवांगन, सुभाष देवांगन पुत्री प्रीति देवांगन का जाति प्रमाण पत्र विगत डेढ़ साल से नहीं बनाया जा रहा है एवं तहसीलदार महासमुंद द्वारा घुमाया जा रहा है, आयोग द्वारा आवेदक की आवेदन पर संज्ञान लेकर अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद को वस्तुस्थिति से अवगत कराए जाने बाबत आयोग से पत्र लिखा गया एवं निर्देशित किया गया कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए आवेदक के पुत्र पुत्री का जाति प्रमाण पत्र बनाकर आयोग के समक्ष जानकारी प्रस्तुत करें आयोग का पत्र प्राप्त होने पर 13 सितंबर 2023 को आवेदक के पुत्र वेदप्रकाश देवांगन, सुभाष देवांगन एवं पुत्री प्रीति देवांगन का स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर आवेदक कमलनारायण आयोग में उपस्थित होकर पिछड़ा वर्ग आयोग को धन्यवाद ज्ञापित किए।पिछड़ा वर्ग आयोग कार्यालय रायपुर में 20 सितंबर 2023 को एवं 22 सितंबर 2023 को प्रस्तुत अन्य 9 प्रकरणों पर सुनवाई किया गया एवं निराकरण किया गया ।पिछड़ा वर्ग आयोग में जनसुनवाई के दौरान अध्यक्ष थानेश्वर साहू, उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, सदस्य साधुचरण यादव, किरण सिन्हा, सचिव बीरू कुमार साहू, अनुसंधान अधिकारी अनिता डेकाटे जी उपस्थित रहीं।