भिलाई-३ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिशन इंद्रधनुष अभियान के द्वितीय चरण का हुआ उद्घाटन
भिलाई-३/ बुधवार को शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 अंतर्गत सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के द्वितीय चरण का उद्घाटन नगर निगम चरोदा भिलाई 3 की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग से देव कुमारी भल्लावी एम आई सी सदस्य एस वेंकट रमना, वार्ड पार्षद देवेन्द्र ठाकरे एंव जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ दिव्या श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ एंव जिला टीकाकरण अधिकारी डा दिव्या श्रीवास्तव ने उपस्थित हितग्राहियों को बताया कि ऐसे बच्चे जो किसी कारणवश टीका लगाना छुट गये या समय पर नहीं लगा सके उन्हें सात दिवस लगातार विभिन्न केंद्रों में सभी टीके निशुल्क लगाए जाएंगे विशेषकर मज़दूरी करने वाले परिवार के बच्चों को जानकारी नहीं होने नई जगह टीकाकरण का स्थान पता नहीं होने के कारण टीका करण ड्यू रह जाते हैं विशेष अतिथि पार्षद देवेन्द्र ठाकरे ने शासन के अभियान का लाभ उठाने के लिए सभी हितग्राहियों को जागरूक होकर आसपास प्रचार प्रसार करने निवेदन किया अध्यक्षता कर रहे एम आई सी सदस्य एस वेंकट रमना ने कहा स्वास्थ्य आम जनमानस को लेकर सचेत होकर योजनाएं बनाता है जन प्रतिनिधियों का भी दायित्व है अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले परिवारों को सूचित करे कि नवजात और गर्भवती माताओं को कहा टीकाकरण अभियान होता है जिससे क्षेत्र में कोई टीकाकरण से वंचित ना रहे वहीं मुख्य अतिथि महिला बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग प्रभारी देव कुमारी भल्लावी ने महिलाओ से अपील करते हुए कहा कि नवजात शिशु को समय अनुसार टीके लगाने चाहिए किसी कारणवश आप टीकाकरण नहीं करा पाते हैं तो शासन ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान ओर शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत अभियान में पहुंच कर लाभ लेना चाहिए कार्यक्रम में बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि 20 सिंतबर से 26 सिंतबर तक चरोदा भिलाई 3 अंतर्गत सभी एसएसके में टीकाकरण अभियान होगा कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कीर्ति तिर्की, डा अग्रवाल बीईटीओ सैय्यद असलम जिला मीडिया प्रभारी बीईटीओ श्रीमती अनीता नयन ,एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास श्रीमती ए दत्ता श्रीमती विघा कहरा, यशवंत साहू देवेन्द्र राजपूत,मनीष स्वर्णकार,नेहा गौतम, नारायण साहू,विशाल, अंजू राजपूत, विक्रम, सोन कुमारी सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे