नौकरी और सुविधा देने के मामले में स्पर्श बेस्ट हॉस्पिटल, सरकार ने दिया सर्वश्रेष्ठ श्रम नियोक्ता का पुरस्कार
भिलाई/ स्वास्थ्य के क्षेत्र में जॉब उपलब्ध कराने के मामले में भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल को सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है। श्रमिक कल्याण विभाग द्वारा अस्पताल को सर्वश्रेष्ठ श्रम नियोजक के पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार नियोक्ता द्वारा कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं और सरकार द्वारा तय मानकों पर खरा उतरने के लिए दिया जाता है।
श्रमिक कल्याण विभाग द्वारा पिछले दिनों ‘श्रमिक एवं श्रम नियोजक सम्मेलन’ का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में विभिन्न स्वास्थ्य, इंडस्ट्री, व्यापार आदि सेक्टर के सफल उद्यमियों/संचालकों को आमंत्रित किया गया था। आयोजन में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई और श्रमिकों से अपील की गई कि वे जिस योजना के लिए पात्र हैं, उनका लाभ अवश्य उठाएं। नियोक्ताओं से भी कहा गया कि वे उनके यहां काम करने वाले श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी से समय-समय पर अवगत कराते रहें। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ श्रम नियोजकों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में भिलाई का स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी शामिल रहा।
कर्मचारियों के लिए संवेदनशील है स्पर्श
स्पर्श हॉस्पिटल अपनी चिकित्सा सुविधाओं के मामले में स्तरीय अस्पताल है। इसके अलावा वह कर्मचारियों के प्रति भी संवेदनशल है। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. दीपक वर्मा और डायरेक्टर डॉ. संजय गोयल ने बताया कि हॉस्पिटल यह सुनिश्चित करता है कि हर एक कर्मचारी को श्रम विभाग द्वारा तय नियमों के अनुसार सुविधाएं मिलें। साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया जाता है। स्पर्श हॉस्पिटल में 550 कर्मचारी कार्यरत है। यहां पीएफ, ईएसआईसी के अलावा लेबर वेलफेयर फंड भी बनाया गया है। ताकि कर्मचारी को आपातकालीन स्थिति में कर्मचारी इसका लाभ ले सकें।