खुर्सीपार मलकीत सिंह हत्याकांड में एक और आरोपी शुभम शर्मा गिरफ्तार
▪️ 30 सीसीटीवी विश्लेषण, आईपीडीआर, सीडीआर विश्लेषण, अन्य चश्मदिदो से पूछताछ पर हुई आरोपी की पहचान।भिलाई/ दिनांक 15.09.23 को खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह उर्फ वीरू के साथ मारपीट से आई चोट से ईलाज के दौरान मौत हो जाने से थाना खुर्सीपार में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उपरोक्त आरोपियों की पता तलाश कर 4 आरोपी 01) तरुण निषाद 02) तसबुर खान 03) शुभम लहरे 04) फ़ैसल क़ुरैशी एवम 1 विधि के विरुद्ध अपचारी बालक के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तारी की गई थी।
मामले के पूरे घटनाक्रम में 30 से अधिक सीसीटीवी विश्लेषण, आईपीडीआर, सीडीआर विश्लेषण एवम अन्य चश्मीदीदो से पूछताछ पर एक अन्य युवक जिसका नाम शुभम शर्मा है, के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर विधिवत न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
आरोपी– शुभम शर्मा पिता देवीदीन शर्मा उम्र 24 पता जोन 1 खुर्सीपार।