कोहका में 1व्यक्ति को बेट से मारकर हत्या करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने 16 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

 कोहका में 1व्यक्ति को बेट से मारकर हत्या करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने 16 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

भिलाई/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 16/09/23 के देर शाम सुन्दर नगर कोहका में मृतक चंद्रशेखर ठाकुर उम्र-38 साल की आरोपी सचिन चौधरी व गोविन्दा चौधरी ने बेट से मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से आरोपीगण फरार हो गए थे, जिन्हें पतासाजी के दौरान सुपेला थाना व ACCU की संयुक्त टीम द्वारा घटना के 16 घंटे के अंदर ही नागपुर के पास से पकड़ने में सफलला मिली है। आरोपियो के विरुद्ध धारा 302, 34 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।