गृह मंत्री श्रमिक एवं नियोजक सम्मेलन व सम्मान समारोह में शामिल हुए,योजनाओं का लाभ उठाकर अपना एवं अपने बच्चों के जीवन को सफल बनाएं – गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
दुर्ग / गृह मंत्री, लोक निर्माण एवं कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू आज 36 फोर्ट मैरिज रिसॉर्ट में आयोजित श्रमिक एवं नियोजक सम्मेलन व सम्मान समारोह में शामिल हुए। समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि श्रमिक सम्मेलन का उद्देश्य शासन की योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ सभी संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों तक पहुंचाना है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन कराकर इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना एवं अपने बच्चों के जीवन को सफल बनाने को कहा।मण्डल द्वारा छत्तीसगढ़ श्रमकल्याण निधि अधिनियम के अंतर्गत आने वाले कारखानों, स्थापनाओं तथा उनमें कार्यरत श्रमिकों से अभिदाय प्राप्त किया जाता है। प्राप्त अभिदाय एवं शासन द्वारा दी गई सहायता अनुदान राशि से संगठित श्रमिकों के कल्याण हेतु योजनाएं संचालित की जाती है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए 66 प्रकार की योजनाएं संचालित है, ताकि श्रमिकों के साथ-साथ उनके बच्चों को भी योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा, जिससे श्रमिक व अन्य जन प्रतिनिधि शासन की योजनाओं का लाभ उठा सके। आप सुखी रहें आपका परिवार सुखी रहें इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख ने कहा कि श्रम कल्याण मंडल द्वारा श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है। अब तक करीब 45 लाख श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है।श्रमिक एवं नियोजक सम्मेलन व सम्मान समारोह में असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री सशक्ति सहायता योजना के 53, मिनीमाता महतारी जतन योजना के 49, मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना के 11, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के 1310, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के 534 एवं ई-रिक्शा सहायता योजना के 10 इस प्रकार कुल 1967 हितग्राहियों को 90 लाख और श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत छात्रवृत्ति योजना के 520, सायकल सहायता योजना के 269 एवं सिलाई मशीन सहायता योजना के 48 इस प्रकार कुल 837 हितग्राहियों को 43 लाख रूपए की राशि का चेक वितरित किया गया।इस मौके पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नियोजकों-भिलाई इंजीनियरिंग एंड फ्रेबीकेशन, भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन लिमि., जे.डी.फूडस प्रोडक्शन प्रा.लि., सिम्पलेक्स लिमि., रायपुर पावर एण्ड स्टील लिमि., निशेस इसपात प्रा.लि., जय बाला जी इंडस्ट्रीज, टापबर्थ स्टीलस एंड पावर प्रा.लि., एनटीपीसी सेल पावर कम्पनी प्रा.लि., छ.ग. डिस्लरी लिमि., सोना वेबरेज, जे.के.लक्ष्मी सीमेंट, एसीसी सीमेंट, बीईसी फूडस, बीएसपी भिलाई स्टील प्लांट, कैरो स्क्रेप, वोशलो बीके, राईस मिमल, सीता राईस मिल, सीता पल्सेस(दाल मिल), कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई, पीडिया हेल्थ प्रा.लि., दत्ता इंटरप्राईजेस, खालसा इंजीनियरिंग, सिक्योरिटी सर्विस, साई राम मोर्टस को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा साहू, महापौर रिसाली शशि सिन्हा, पूर्व विधायक प्रतिभा चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, सदस्य श्रम कल्याण मंडल झुमुक लाल साहू एवं भारी संख्या में श्रमिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।