आबकारी विभाग द्वारा 18 बल्क लीटर शराब जप्त
दुर्ग /सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में विगत 13 सितंबर 2023 को आबकारी विभाग द्वारा ग्राम चंद्रखुरी थाना पुलगांव में अवैध शराब के परिवहन, विक्रय व धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 100 देशी मदिरा मसाला पाव, जिसकी मात्रा 18 बल्क लीटर जप्त किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थाे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं संधारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।