आवारा पशुओ को पकड़ने के लिए उप संचालक व पशु चिकित्सा सेवाएं के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण,सड़क दुर्घटना रोकने निगम घुमन्तु पशुओ को पकड़कर पहुँचा रहा गौठान
दुर्ग/ नगर पालिक निगम/दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के आदेश एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर आज पशु प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशु क्रूरता नियम के तहत पशुओं को पकड़े जाने की जानकारी एवम रोका छेका अंतर्गत कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के दौरान उप संचालक एवं पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,सहायक अतिक्रमण अधिकारी चंदन मनहरे एवं टीम की मौजूदगी में शहर क्षेत्र में बेधड़क घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया!उपसंचालक डॉ.एएस.डॉ.डी.डी.झा, डॉ.अर्चना जैन,ए.वी.एफ. सुरेश कुमार यादव द्वारा पशु क्रूरता नियम के तहत सभी को ध्यान में रखते हुए पशु पकड़ने जाने के समय पशुओ को किसी भी प्रकार की तकलीफ व परेशानी न हो इसका सदैव ध्यान रखकर कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि पशुओ को सामान्य लोगो की भांति जीने का पूर्ण हक है इसका पशु क्रूरता नियम के तहत सभी को विशेष रूप से पालन करना अनिवार्य है।टीम के सभी कर्मचारी को पशुओ को बिना परेशानी के पकड़कर गौठान में रखा जाना है।काउ केचर के साथ चलने वाले निगम अतिक्रमण कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर नगर निगम ने आवारा मवेशियों के मालिकों के खिलाफ सख्ती बरतने का मन बना लिया है। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी मवेशियों को घर पर बांधकर नहीं रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मवेशी मालिकों को नोटिस जारी कर पांच सौ से दो हजार रुपए तक जुर्माना और मवेशी मालिक के खिलाफ एफआईआर कराया जाएगा।उन्होंने मवेशी पालकों के खिलाफ कार्रवाही के लिए डोर टू डोर सर्वे कर उन्हें चिन्हित करने की बात कही।आज बोरसी महावीर खेल मैदान के आस पास,पोटिया कला चौक,अटल आवास न्यू आर्दश नगर कत्यानी मंदिर रोड,महाराजा चौक पुलगांव चौक के अलावा अन्य जगहों से 16 आवारा पशुओं को पकड़कर गौठान में छोड़ा गया।