विधानसभा निर्वाचन-2023,गठित दलों का प्रशिक्षण 13 सितम्बर को,दो पालियों में होगा प्रशिक्षण
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन-2023 के सुचारू संचालन हेतु जिले में ईईएम (एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एईओ, एकाउण्ट टीम) का गठन कियागया है। उक्त गठित दलों को दिवाकर राठौर, संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन एवं नोडल अधिकारी ईईएम द्वारा बीआईटी ऑडियोटोरियम में 13 सितम्बर को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम पाली में प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12.45 तक एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। द्वितीय पाली में प्रातः 1 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक वीवीटी, एईओ, एकाउण्ट टीम दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट आदेश देते हुए प्रशिक्षण में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित तिथि, समय व स्थान में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।