साइंस कॉलेज के एनसीसी केडेट्स ने बनाई मानव श्रृंखला

 साइंस कॉलेज के एनसीसी केडेट्स ने बनाई मानव श्रृंखला

दुर्ग / स्वीप गतिविधि के अंतर्गत साइंस कॉलेज दुर्ग के एनसीसी कैडेट्स, समाजशास्त्र विभाग एवं संस्कृत विभाग ने ई. सी. आई. एवं वोट के प्रतीक चिन्ह का मानव श्रृंखला बना कर प्रदर्शित किया तथा संविधान की पाठशाला का शपथ लिया। एनसीसी कैडेट्स एवं समाजशास्त्र तथा संस्कृत विभाग के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियो को मतदान के लिए जागरूक किया और ’’हमर वोट हमर अधिकार’’ के नारे लगाए। इस कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी मेजर सपना शर्मा सारस्वत, डॉ. एल. के. भारती, डॉ. एलिजाबेथ, प्राध्यापक जैनेंद्र दीवान एवं एनसीसी के 127 कैडेट्स, समाजशास्त्र एवं संस्कृत विभाग से 48 विद्यार्थी उपस्थित थे