कुम्हारी बड़े तरिया घूमने आए युवक की मोटरसाइकिल हुई चोरी
कुम्हारी/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संतोषीपारा पुरैना रायपुर निवासी गौरव ठाकुर 27वर्ष जो कि मार्केटिंग का काम करता है। थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27-08-2023 को अपने परिवार के साथ बडे तरिया कुम्हारी अपनी मो.सा. हीरो स्पलेंडर क्रमांक CG-04-MC-9163 में आया था और बडे तरिया कुम्हारी के पास शाम 07:30 बजे खडी कर अंदर घुमने चला गया था। तकरीबन शाम 08:30 बजे वापस आकर देखा तो उस जगह से मोटर साइकिल गायब थी। इधर उधर, आस पास तथा परिचितों से पता तलाश करने पर भी उक्त मोटर साइकिल का आज तक पता नहीं चला। शिकायत पर पुलिस धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाई कर रही है।