दण्डाधिकारी जांच प्रारंभ,15 सितंबर तक मौखिक अथवा लिखित साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं
दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने अधिवक्ता स्व. हितेन्द्र ताम्रकार की संदिग्ध मृत्यु की शिकायत पर दण्डाधिकारी जांच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी (छावनी) दुर्ग को जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच हेतु निर्देशित किया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी (छावनी) दुर्ग द्वारा जिला दण्डाधिकारी द्वारा निर्धारित बिंदु अनुसार जांच प्रारंभ कर दी गई है। जांच के बिंदु इस प्रकार हैं – क्या उक्त मृतक किसी गंभीर बिमारी से पीड़ित था ?, क्या उसको समय पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई थी ?, मृतक की मृत्यु किन परिस्थतियों में हुई ?, मृत्यु के लिए कोई जिम्मेदार तो नहीं है ?, क्या इस घटना को टाला जा सकता था ?, अन्य बिंदु जो जांच अधिकारी उचित समझे। जन साधारण/ आम जनता को सूचित किया गया है कि मृतक के मृत्यु के कारणों की जांच जिला दण्डाधिकारी (छावनी) दुर्ग द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति स्वतः अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से अनुविभागीय दण्डाधिकारी (छावनी) दुर्ग के न्यायालय में 15 सितंबर 2023 तक उपस्थित होकर अपना मौखिक अथवा लिखित साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।