हाईवे ढाबा के सामने टोल प्लाजा कुम्हारी के पास शराब बिक्री कर रहे आरोपी फूल दास रात्रे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुम्हारी/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति कुम्हारी टोल प्लाजा के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हाईवे ढाबा के सामने टोल प्लाजा कुम्हारी के पास सफेद प्लारस्टिक की बोरी में शराब रखकर बिक्री करते एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ करने पर अपना नाम फूल दास रात्रे पिता स्व. नंद कुमार रात्रे उम्र 39 साल पता वार्ड क्रं 06 संजय नगर कुम्हारी का रहने वाला बताया जिसे शराब रखने और बिक्री करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया जो मौखिक बताया की मेरे पास शराब रखने एवं बिक्री करने का कोई रसीद लायसेंस नही है। आरोपी के कब्जे से 35 पौवा देशी मसाला शराब बरामद कर गवाहों के समक्ष बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया और आरोपी के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में 35 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक पौवा में 180 एम.एल. शराब भरा हुआ कुल 6.300 बल्क लीटर कीमत 3850 रूपये जप्त किया। वही आरोपी फूल दास रात्रे पर पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यावाई की।