हमर बेटी हमर मान, मोबाइल का प्रयोग कम करें, सीमित करें,

 हमर बेटी हमर मान, मोबाइल का प्रयोग कम करें, सीमित करें,

•बच्चों को अपने माता पिता का मोबाइल number हमेशा याद रखना चाहिए ।
•अपनी निजी जानकारी जैसे फोटो,पासवर्ड, मोबाइल नंबर किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर ना करें ।

भिलाई/ हमारी बेटियां हमारी शान है और वे ही प्रदेश के उज्जवल भविष्य की नींव हैं और इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। जिस समाज की बेटियां सुरक्षित एवं सशक्त हो वही समाज विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता है।

आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक iucaw मीता पवार एवं पुलिस अधीक्षक iucaw श्रीमती शिल्पा साहू के मार्गदर्शन में, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा रक्षा टीम के द्वारा RUNGTA COLLEGE OF ENGINEERING दुर्ग में अध्ययन करने वाले बालिकाओं को आज हमर बेटी हमर मान के तहत अपनी सुरक्षा के संबंध में टिप्स एवं महिला संबंधी कानून के बारे में बताया गया, महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर , अभियक्ति एप की जानकारी दी गई , एवम आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं , अपने माता पिता का mobile number हमेशा याद रखना है कि यह सलाह दी गई। साथ ही अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना, social media का सेफ्टी फीचर्स के साथ प्रयोग करना, एवं यातायात नियमों का पालन करना और अपने मोबाइल में महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर को सुरक्षित रखने आदि की जानकारी भी दी गई ।