भिलाई- चरोदा निगम द्वारा विभिन्न वार्डो में चलाया गया विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान
भिलाई/ नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा महापौर निर्मल कोसरे एवं कमिश्नर अजय त्रिपाठी द्वारा संपूर्ण निगम क्षेत्र का दौरा किये जाने के दौरान गुरुवार को दैनिक सफाई अभियान में कसावट लाने के उद्देश्य से नई गाईड लाईन अधिकारियों को जारी की। जिसके तहत निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में विशेष अभियान के तहत जल आपूर्ति, रोड पर उगी झाड़ियों को हटाया जाना, गड्ढो को जेसीबी के माध्यम से लेवलिंग तथा बरसात के जमे हुए पानी का निपटान प्रमुख रूप से शामिल है। इसी क्रम में भिलाई 03 बजरंग पारा वार्ड क्र.-15 में उन सभी स्थलो की जांच की गई जहां डेंगू के लार्वा मिलने की आशंका थी। लोगो से फ्रीज में पड़े पानी, आईस ट्रे कूलर में पड़े पुराने पानी तथा घर के आंगन में जमा होने वाले पानी को तत्काल हटाने संबंधी कार्यवाही को पूर्ण कराया गया। अंदरूनी बस्ती और संकरी गलियो में पानी की निकासी के लिए बनी नालियो से कचरा निकालकर ब्लीचिंग पावडर छिड़काव के साथ टेमी फलाश एवं क्लोरिन टेबलेट भी घर-घर वितरण किया गया।आज दिन भर चली इस कार्यवाही में वार्ड क्र. 01 इंदिरानगर हथखोज एवं डबरापारा भी शामिल रहा। निगम प्रशासन द्वारा जल विभाग के संधारण कार्य में लगे पाईप लाईन वर्कर एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्य पूर्ण किया गया। यहा बता दे कि निगम महापौर निर्मल कोसरे एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर द्वारा क्षेत्र के रहवासियों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सा विशेषज्ञो द्वारा बताए गए तरीको का पालन अवश्य करें। पानी उबालकर पीए साथ ही अधिक समय से रखा हुआ भोजन उपयोग मे ना लाए।