उत्तर डबरापारा में निरंतर निगम द्वारा डोर टू डोर क्लोरीन टेबलेट का किया जा रहा वितरण

 उत्तर डबरापारा में निरंतर निगम द्वारा डोर टू डोर क्लोरीन टेबलेट का किया जा रहा वितरण

भिलाई/ नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा महापौर निर्मल कोसरे एवं कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार उत्तर डबरापारा वार्ड क्र. -12 में प्रतिदिन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा जिसमें निगम स्वास्थ्य विभाग एवं शासकीय चिकित्सालय भिलाई 03 के कर्मचारी, स्वास्थ्य मितानिन, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं डॉक्टरों की टीम शामिल है।संक्रमण से रोकथाम के उपाय बताने के साथ-साथ प्रत्येक घरो तक जाकर आस-पास की पानी निकासी वाली नाली तथा पाईप लाईन का निरीक्षण भी संबंधित उप अभियंता द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में सहायक अभियंता जल विभाग द्वारा पाइप लाइन संधारण कार्य करने के निर्देश भी कर्मचारियों को दिए।निगम स्वास्थ्य विभाग से स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा एवं उनकी टीम के साथ वार्ड की मितानिन एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर तक क्लोरीन टेबलेट वितरण करते हुए सावधानी बरतने के उपाय लोगो को बताए, जिससे मौसम जनित बीमारियों के प्रसार को रोका जा सके।