कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,सड़कों को केटल फ्री बनाने की दिशा में बनाए कार्ययोजना,निर्माणाधीन अधूरे कार्याे को शीघ्र करें पूर्ण, पुरानी फाईलों का किया जाए अपलेखन

 कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,सड़कों को केटल फ्री बनाने की दिशा में बनाए कार्ययोजना,निर्माणाधीन अधूरे कार्याे को शीघ्र करें पूर्ण, पुरानी फाईलों का किया जाए अपलेखन

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में नगर निगम के अधिकारियों को जिले को केटल फ्री सड़क बनाने को कहा।कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं कलेक्टर जनदर्शन मे प्राप्त आवेदनों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से गहन समीक्षा की। सभी अधिकारियों से जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने को कहा। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को जिले में स्थित सभी क्लीनिक का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही उन्होंने समाज प्रमुखों को भू आबंटन एवं शासकीय जमीन की बिक्री की शिकायत पर समीक्षा की। साथ ही उन्होंने सारथी एप के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की विस्तृत जानकारी लेकर आगामी बैठक में समीक्षा करने की बात कही।उन्होंनेे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से कामकाजी महिला हॉस्टल के अपूर्ण कार्याे को जल्द से जल्द पूरा कर कामकाजी महिलाओं को आबंटित करने को कहा, ताकि कामकाजी महिलाओं को आवास के लिए भटकना न पड़े।जिले में बनाना है केटल फ्री रोड कलेक्टर ने कहा कि आवारा पशुओं को नियंत्रित करने निगम द्वारा लगातार गौठानों में शिफ्ट किया जा रहा है। सड़कों पर पशुओं के कारण हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए सड़कों से घुमंतू पशुओं को हटाने के लिए प्रभावी तरीके से कार्य करने को कहा। कलेक्टर ने गौठानों में लाए गए सभी पशुओं की टेगिंग करते हुए बार बार पशुओं को सड़कों पर छोड़े जाने वाले पशुपालकों की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा।कलेक्टर ने केटल फ्री रोड बनाने की दिशा में कार्य योजना बनाने को कहा। साथ ही उन्होंने नगरीय गौठानों में पशु चिकित्सकों की व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित गौठानों की जानकारी ली। रोड के किनारे स्थित गौठानों का चिन्हांकन कर गौठानों में पशुओं के लिए चारा, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुचिकित्सकों को गौठानों में जाकर बैल एवं भैंस का बधियाकरण करने को कहा। उन्होंने नगर निगम आयुक्तों को सफाई कर्मचारी जो कचरा एकठ्ठा करने डोर टू डोर जाते हैं उन्हें कचरा एकठ्ठा करने के साथ-साथ घर के मालिकों से पशु संख्या की जानकारी लेने को कहा है। एसडीएम एवं नगर निगम आयुक्तों को डेयरी संचालकों एवं पशुपालकों की बैठक करने को कहा।पुरानी फाईलों का किया जाए अपलेखनकलेक्टर ने कहा कि सभीकार्यालयों में जितनी भी पुरानी फाईलों का अपलेखन करने को कहा। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी कार्यालयों में पुरानी फाईलों जो अपलेखन किया जा रहा है उसकी सूची नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, योगिता देवांगन,  गोकूल राउटे, अपर कलेक्टर एवं आयुक्त रोहित व्यास, लोकेश चंद्राकर, उपस्थित थे।