चरोदा के बाबूलाल नायक को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव का मिला दायित्व

 चरोदा के बाबूलाल नायक को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव का मिला दायित्व

भिलाई/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ द्वारा 23 महासचिव और 140 सचिवों की घोषणा किया गया है।जिसमें दुर्ग जिले से चरोदा के बाबूलाल नायक को प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा गया है,  उल्लेखनीय है कि बाबूलाल नायक के पास पहले से ही अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में महामंत्री का दाईत्व मिला हुआ है, इनकी कार्य कुशलता और कार्य करने की क्षमता को देखकर इनको छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव का पद दिया गया। बाबूलाल नायक निरंतर कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए जमीनी स्तर के कार्यकरता रहे है और इनका दायित्व समाज को एकजुट कर कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता के साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत बनाना इनका काम रहा है, यह अपने समाज में भी अच्छी पकड़ रखते हैं बाबूलाल नायक पुराने नेशनल लेवल के फुटबॉल प्लेयर भी रह चुके हैं और रेल्वे की तरफ से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

बाबूलाल नायक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्तर के सारे नेताओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलाजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एवं समस्त छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो का आभार व्यक्त किया।  सबको साथ लेकर और सबके साथ मिलकर छत्तीसगढ़ में फिर से एक बार कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया आज बाबूलाल नायक प्रदेश के एक ऐसा नेता के रूप में बनकर उभर रहे हैं जो कांग्रेस की सरकार को एक मजबूत नीव प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार की समस्त न्याय योजनाएं जो छत्तीसगढ़ की जनता के लिए चलाए जा रहे है उनको सब के साथ में लेकर हर एक कार्यकर्ता के साथ मिलकर पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मजबूत बनाने का कार्य किया जायेगा। बाबूलाल नायक ने आने वाले समय में चुनाव की रणनीति और छत्तीसगढ़ की विधानसभा चुनाव में बहुत अच्छी भागीदारी निभाने की बात भी की |