भारती विद्यालय में मनाई गई करपात्री जयंती
कुम्हारी / महान संत धर्मसम्राट करपात्री महाराज का 116 वां प्राकट्य उत्सव पीठपरिषद , आदित्य वाहिनी , आनंद वाहिनी रायपुर द्वारा कुम्हारी स्थित भारती विद्यालय स्कूल में मनाया गया जिसमें छात्रों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया गया साथ ही भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर शाला के प्राचार्य ओम मिश्रा ,विशिष्ट संचालक संजीव मिश्रा एवं प्रभात मिश्रा उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में श्रीमती सीमा तिवारी , चंद्रप्रकाश गिरी , आचार्य मनीष पाठक , विवेक पाठक एवं गौरव सोलंकी सहित अन्य सदस्य भी सम्मिलित हुए ।