मरवाही विधानसभा से शुभम पेन्द्रो ने भरा दावेदारी पर्चा,, सैंकड़ों की संख्या में युवाओ ने युवा जोश के साथ भरी हुंकार युवा नेतृत्व अबकी बारी

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही /जिला पंचायत सदस्य एवं NSUI छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम पेन्द्रो ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ मरवाही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष मरवाही विधानसभा के विधायक प्रत्याशी के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किया शुभम पेन्द्रो के साथ उनके सैकड़ो कार्य कर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर गर्मजोशी के साथ अपना समर्थन दिया और बाजे गाजे के साथ अपनी खुशी जाहिर की आपको बता दें कि शुभम पेन्द्रो ने अपने प्रतिद्वंदी से जिला पंचायत का चुनाव के दौरान 21 हजार से अधिक वोटो से जीत हासिल की थी।वर्तमान समय में शुभम पेन्द्रो कांग्रेस पार्टी की छात्र संगठन छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं शुभम पेन्द्रो ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें मरवाही विधानसभा का प्रत्याशी बनाती है तो वह पार्टी के लिए भारी मतों से जीत अर्जित करेंगे हम कांग्रेस के प्रति हमेशा से निस्ठापूर्ण कार्य करते आएं हैं और आगे भी करते रहेंगे।कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठों से कार्यकर्ताओं ने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर शुभम पेन्द्रो को अपना समर्थन दिया इस बार मरवाही के सम्पूर्ण युवा वर्ग की मांग है की मरवाही का विधायक एक युवा सोच वाला व्यक्ति होना चाहिए जो मरवाही को तेजी से प्रगति की ओर ले जा सके।बता दे कि युवा नेता जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो बेबाकी से आदिवासी अंचल मरवाही की आवाज को मुखरता से शासन प्रशासन तक पहुंचाते हैं,जिसकी राजनैतिक गलियारों में आमजन मानस मे चर्चा व्याप्त है