दिग्गज कांग्रेसी नेता घनश्याम मनहर के प्रयासों से सारंगढ़ पटेल समाज के सामुदायिक भवन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री शिव डहरिया से मिली 17 लाख की स्वीकृति, समाज के लोगो में खुशी की लहर
सारंगढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 कुटेला रोड़ के पास स्थित पटेल समाज के सामुदायिक भवन के प्रथम तल के लिये नगरीय प्रशासन विभाग ने 17 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किया है। इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर उक्त सामुदायिक भवन के लिये 17
लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता घनश्याम मनहर के द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया से उक्त भवन के प्रथम तल के लिये स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया गया था। जिसके फलस्वरूप उक्त स्वीकृति प्रदान किया गया है। पटेल समाज के उक्त भवन के प्रथम तल के लिये स्वीकृत 17 लाख रूपये के लिये पटेल समाज के पदाधिकारियो ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया को धन्यवाद ज्ञापित किया है।