एक रक्षा सूत्र भारत की सेना के नाम” मुहिम में स्कूल पहुँची संगीता
भिलाई/ एक रक्षा सूत्र भारत की सेना के नाम मुहिम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान समाजसेवी व सिम्प्लेक्स कास्टिंग लिमिटेड एमडी संगीता शाह दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय कैंप 2 पहुँची। संगीता शाह जहां बच्चो द्वारा सरहद पर खड़े भारत माता के सपूतो के लिए रक्षा सूत्र एवं संदेश दिया गया। सभी बच्चो एवं शिक्षकों ने रक्षासूत्र के माध्यम से सैनिकों के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की और यु ही देश को सुरक्षित रखने अपील की। इसके अलावा संगीता का यह अभियान पांच दिनों तक चलेगा।