प्रसिद्ध समाज सेवी इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने वैशाली नगर विधान सभा से की दावेदारी
भिलाई/ इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने वैशाली नगर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को आवेदन प्रस्तुत किया है। युवाओ के बीच अच्छी पैठ रखने वाले इंद्रजीत सिंह ट्रांसपोर्ट व्यवसाई स्व. बीरा सिंह के सुपुत्र भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष हैं और साथ ही सहृदय समाजसेवी भी हैं ।ज्ञात हो कि वैशाली नगर विधानसभा से कांग्रेस की जीत का खाता अभी तक नहीं खुल पाया है । क्षेत्र की जनसमस्याओं के निराकारण के लिए जनता विशेषतः युवाओं के आग्रह को स्वीकार करते हुए ही जनकल्याण करने चुनावी समर में पदार्पण करने का निश्चय किया । उनके साथ युवा, ऊर्जावान साथी कार्यकर्ताओं की पूरी टीम दोगुने उत्साह से जीत दिलाने तत्पर है ।