विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत पाटन विधानसभा क्षेत्र में 20 कार्यो के लिए 97 लाख 59 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत पाटन विधानसभा क्षेत्र में 20 कार्यो के लिए 97 लाख 59 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत पाटन विधानसभा क्षेत्र में विधायक भूपेश बघेल की अनुशंसा पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने 20 निर्माण कार्यो के लिए 97 लाख 59 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अकतई आश्रित ग्राम चारभांठा निषाद पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत अकतई वसुधंरा मंदिर के पास कक्ष निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम पंचायत अमेरी दामाद पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत उफरा आदिवासी पारा सार्वजनिक सामुदायिक भवन में किचन शेड निर्माण के लिए 4 लाख रूपए, ग्राम पंचायत औंधी मुख्य मार्ग से शीतला तक सी.सी. रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत करगा लीला चौरा से मुख्य मार्ग तक सी.सी. रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत कुर्मीगुण्डरा कोसरिया पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत खम्हरिया कु. वार्ड क्र. 13 में शहीद भगत सिंह चौक में ग्रील सहित सार्वजनिक मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत खोला यादव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए एवं ग्राम पंचायत गुजरा बाजार चौक कुर्मी पारा में कलामंच निर्माण हेतु 5 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गुढ़ियारी आश्रित ग्राम आमालोरी वार्ड क्र. 15 में कलामंच सहकक्ष निर्माण हेतु 3 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत घुघवा ज शमशाम घाट में प्रतिक्षाल्य निर्माण हेतु 4 लाख 79 हजार रूपए, ग्राम पंचायत जमराव गुरूवडीह तालाब के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेेतु 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत जरवाय सतनामी पारा में कलामंच निर्माण हेतु 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत जरवाय एम वार्ड क्र.1 एवं 16 में सी.सी. रोड निर्माण 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत तर्रीघाट वार्ड क्र. 20 संतोषी पारा में कलामंच निर्माण हेतु 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत तर्रा में कलामंच सह कक्ष निर्माण हेतु 3 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत धौराभांठा राकेश ठाकुर के घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत नवागांव बी बस स्टाप से धमना रोड तक सी.सी. रोड निर्माण हेतु 5 लाख 20 हजार रूपए तथा ग्राम पंचायत भनसुली के चांदनी चौक वार्ड क्र. 04 में कलामंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए की प्रशासकीय राशि स्वीकृत की गई है। क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को दिया गया है।