सर्वदल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों सहित मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव मुख्यमंत्री भूपेश के समक्ष जाकर देंगे जानकारी
गौरेला पेंड्रा मरवाही /क्षेत्र संघर्ष समिति की बैठक विधायक ध्रुव भी हुए शामिल सी एम से मिलने जाएंगे सभी दल के नेतामरवाही में आज मध्य क्षेत्र सर्व दलीय संघर्ष समिति की बैठक मरवाही बस स्टैंड के दुर्गा पंडाल में हुई जिसमें सभी दलों के कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों के साथ साथ मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने भी आमंत्रित किये जाने पर उपस्थित हुए शुक्रवार को विधानसभा स्तरीय बन्द के बाद कोई ठोस निर्णय नही लेने एवं पर दो दिन पहले प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल के द्वारा दिये गए स्टेटमेंट की चर्चा हुई एवं जिस पर उपस्थित पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी ने अप्रसन्नता व्यक्तं की और आखरी दम तक लड़ाई लड़ने की बात की एवं विधायक डॉ ध्रुव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने आपस मे चर्चा करते हुए यह निर्णय निकाला कि एक बार सभी मिलकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से मिलकर उनके समक्ष अपने क्षेत्र की जनता की मन की बात को रखने की बात कही साथ मे इस बात में भी जोर दिया गया कि सी एम से मिलने जब जाए तो साथ मे क्षेत्र के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिसमे मुख्य रूप से डॉ चरण दास महंत माननीय ज्योत्सना महंत रेणु जोगी जी अमित जोगी जी पहलवान सिंह जी वर्तमान विधायक एवं सभी जिला पंचायत सदस्य ग्राम पंचायतों के सरपंच एक दल बनाकर जाया जाए और यंहा की वस्तु स्थिति को बताया जाए मुख्यमंत्री से समय लेने एवं उनसे बात कब हो सकती है इसे।सुनिश्चित करने के लिये माननीय विधायक डॉ ध्रुव को जवाबदारी दी गई है एवं सभी दलों के कार्यकर्ताओ से अपील की गई है कि अपने अपने दलों के नेताओ से मुख्यमंत्री से मिलने जाने के लिये सुनिश्चित करे आज की इस बैठक में उपस्थित लोगों में विधायक डॉ के के ध्रुव सहित पहलवान सिंह मराबी जी गजरूप सिंह जमुना जायसवाल ,दौलत राय ,सुनील गुप्ता विशाल सिंह ,हिमांशु सोनी, चैन सिंह ओंकार सिंह ओट्टी आयुष मिश्रा दिलीप साहू द्वारिका गुप्ता दया वाकरे अर्जुन ठाकुर गोविंद गुप्ता आदि बड़ी संख्या में सभी दल के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे