प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024

 प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024

दुर्ग /प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाईन नामांकन व आवेदन 31 अगस्त 2023 तक आमंत्रित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने बताया की ऐसे मेघावी बच्चें जिन्होंने नवाचार, शिक्षा, संबंधी व विद्यालयीन गतिविधि, खेल, कला, और संस्कृतिक, सामाजिक सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल किए हों। निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन वेबसाईट अवार्डस डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाईन आवेदन करते हुए संबंधित क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारी अथवा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, पांच बिल्डिंग दुर्ग में आवेदन करने की सूचना प्रस्तुत कर सकते हैं।