तितुरडीह के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में निगम पार्षद अरुण सिंह एवं स्कूल प्राचार्या प्रेमलता तिवारी ने किया ध्वजारोहण, स्टॉफ की मौजूदगी में विभिन्न प्रोग्रामों के आयोजन व बच्चों को सम्मानित कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
दुर्ग / आजादी के 76वें वर्षगाँठ पर आज दुर्ग शहर के तितुरडीह में संचालित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें स्कूल केउ समस्त बच्चो एवं स्टॉफ की मौजूदगी में सुबह 08 बजे राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-अरुण सिंह(पार्षद-नगर निगम दुर्ग) एवं स्कूल प्राचार्या प्रेमलता तिवारी के द्वारा ध्वजारोहण करते हुए आजादी के पर्व को लेकर सम्बोधित भी किया गया। वही इस दौरान स्कूल की ओर से उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित किया गया। ततपश्चात इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम के बच्चो द्वारा मनमोहक एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर सेजेस तितुरडीह की प्रभारी प्राचार्या प्रेमलता तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, चरणजीत कौर, किशोर कुमार, सुखदीप सिंह भट्टी, पंकज साहू एवं सभी स्टॉफगण उपस्थित रहे।