हाईस्कूल सधवानी में निशुल्क साइकिल वितरण किया गया

 हाईस्कूल सधवानी में निशुल्क साइकिल वितरण किया गया

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही / ज्ञात हो कि दिनांक 12 -08-2023 दिन शनिवार को शासन की महत्वपूर्ण योजना बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा नवमी में अध्ययन कर रही नव प्रवेशी पात्र छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया जिससे छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि अर्चना पोर्ते सदस्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छात्राओं को विद्यालय तक आवागमन हेतु इस साइकिल का उपयोग करते हुए अपने जीवन में शिक्षा का ज्योति जलाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में लोक संस्कृति से ओतप्रोत छत्तीसगढ़ी नृत्य का प्रस्तुतीकरण छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।ममता पैकरा जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरेला के द्वारा छात्रों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। संतोष गुप्ता अध्यक्ष , गोवर्धन ठाकुर सदस्य शाला विकास एवं प्रबंधन समिति नेअपने विद्यालय के विकास पर जोर देने हेतु जनप्रतिनिधियों से अपील किया ।विद्यालय परिवार एवं विद्यालयीन गतिविधियों को देखकर अतिथियों ने विद्यालयीन वातावरण को सराहा अन्य उपस्थित सविता राठौर, कुंदन कोमल राठौर, जमीला लोधा ने शिक्षकों के कार्य की प्रशंसा की ,शासकीय हाई स्कूल सधवानी प्रांगण में वितरण के इस कार्यक्रम में ग्राम की सरपंच  गिरिजा बाई , राजकुमार एवं इसके साथ ही संस्था प्रमुख प्रभारी प्राचार्यपी.एन.टंडन ने माता सावित्रीबाई फुले को याद करते हुए छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मंच संचालन  अनामिका सिंह ने किया एवं उपस्थित साइकिल प्रभारी  नंदा देवी सिंह, विजय कुमार तिवारी, श्रीनिवास पांडे ,विजय यादव ने विशेष सहयोग दिया।