विकास कार्य हेतु 7 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा जनपद पंचायत पाटन एवं धमधा में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सांसद श्री विजय बघेल की अनुशंसा पर 2 निर्माण कार्याे के लिए 7 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत पाटन के शासकीय कन्या स्कूल, तर्रा में 2 सेट भारोत्तोलन सामग्री हेतु 2 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति की गई है। इसी प्रकार जनपद पंचायत धमधा के ग्राम मेडेसरा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की स्वीकृति की गई है।