फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम एंव कृमि मुक्ति अभियान के प्रचार प्रसार पोस्टर का महापौर एवं सभापति ने किया विमोचन
भिलाई-3/ फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम एंव कृमि मुक्ति अभियान दुर्ग जिले में 10अगस्त से 21अगस्त तक चलाया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण तैयारी पूरी कर ली गई है। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि महापौर निर्मल कोसरे एंव सभापति कृष्णा चंद्राकर ने एम आई सी सदस्यों के साथ अभियान के प्रचार प्रसार पोस्टर का विमोचन करते हुए आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि सामूहिक दवा सेवन, फाइलेरिया से बचाव के लिए सभी आयु समूह को खाना चाहिए एवं पेट के कृमि को खत्म करने कृमि नाशक दवा सेवन करना चाहिए। फाइलेरिया संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से स्वस्थ व्यक्ति को हो सकता है इसलिए डी ई सी दवा खिलाकर रोग से बचाव प्रमुख उद्देश्य है कृमि से ख़ून की कमी और कुपोषण होता है जिससे विभिन्न बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सभी को सहयोग कर चरोदा सहित दुर्ग जिले एवं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश को फाइलेरिया एंव कृमि मुक्त बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि तीन दिन बूथ में दवा दी जाएगी बूथ सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों और नगर निगम भिलाई चरोदा, व्यवहार न्यायालय चरोदा, सभी बैंकों, डा खूबचंद बघेल कालेज भिलाई 3 में रहेगा। चौथे दिन से 21अगस्त तक दल घर घर जाकर शेष लोगों को दवा खिलाएंगे। इसी कार्यक्रम में कन्या शाला भिलाई 3 के छात्र छात्राओं ने जन जागरुकता रैली निकाली कार्यक्रम में प्राचार्या , सी ए सी खिलेश वर्मा ,सी टी प्रोग्राम मैनेजर विवेक मिंज एल एच व्ही आर विश्वास, श्रीमती ए दत्ता, श्रीमती वेगु गवेल, देवीला चंद्राकार, उषा वर्मा, अनसुईया साहू, यशवंत साहू, सहित एम आई सी सदस्य एस वेंकट रमना,मोहन साहू सहित पार्षद उपस्थित रहे।