11 व 12 अगस्त को बंद रहेगी पानी सप्लाई,होगा राइजिंग पाईपलाइन का संधारण
भिलाईनगर / नेहरू नगर गुरूद्वारा के सामने मुख्य राइजिंग पाइप में हुई लिकेज को संधारित करने के लिए 11 व 12 अगस्त अर्थात दो दिवस शटडाउन किया जाएग जिससे खुर्सीपार, छावनी, गौतम नगर, हाउसिंग बोर्ड, चंद्रा मौर्या, वैशालीनगर, मदर टेरेसा नगर एवं कोहका क्षेत्र में पेयजल के आपूर्ति बाधित रहेगी।77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र के कार्यपालन अभियंता आर.एस. राजपूत ने बताया कि जल शोधन संयंत्र के मुख्य राइजिंग पाईप के संधारण कार्य होने के कारण 11 एवं 12 अगस्त को चिन्हित क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद रहेगी।