मां शारदा पब्लिक स्कूल के पास बनेगा डोमशेड,विधायक देवेंद्र यादव और बीएसपी आफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर ने किया भूमिपूजन
भिलाई / सेक्टर 9 स्थित मां शारदा पब्लिक स्कूल के पास एक भव्य सर्व सुविधा युक्त डोम शेड का निर्माण किया जाएगा। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से डोमशेड बनाया जाएगा। इसके लिए विधायक यादव ने शासन को प्रस्ताव भेज कर स्वीकृति करवा लिया है और अब जल्द ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा।निर्माण शुरू होने से पहले आज भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सहित बीएसपी आफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर उपस्थित रहे। पंडित ने पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोचार करते हुए भूमिपूजन संपन्न करवाया। फिर मुख्य अतिथियों ने कुदाली चलाकर विकास की नींव खोदी। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को विकास कार्य की शुभकामनाएं दी। विधायक यादव ने कहा कि जनता की मांग पर हम लगातार पूरे शहर में विकास कार्य करवा रहे हैं।छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को येाजना का लाभ मिल सकें। मूलभूत सुविधाओं के अलावा अन्य जरूरी सुविधाएं सड़क, नाली, बिजली, पानी, गार्डन आदि का निर्माण करवा रहे हैं।